वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टी-20 टीम में वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया गया। टी-20 टीम में लंबे समय बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हैट्रिक लेने वाले पेसर दीपक चाहर को टी-20 के साथ-साथ वन-डे टीम में भी जगह दी गई है।


 

बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बिना मौका दिए ही टीम से बाहर कर दिया गया। क्रुणाल पांड्या की जगह रवींद्र जडेजा को वन-डे के बाद टी-20 में जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।